सूर्योदय भास्कर ब्यूरो/आगरा। आबकारी विभाग और पुलिस ने संयुक्त रूप से फ्लैट पर मारा छापा, यहां पर बड़ी संख्या में हरियाणा की महंगी शराब बरामद हुई है। एक फ्लैट में टिफिन सर्विस की आड़ में शराब की तस्करी चल रही थी। आपको बता दें जिस फ्लैट में छापा पड़ा उस घर से टिफिन सर्विस भी की जाती थी। बताया गया है कि टिफिन सर्विस की आड़ में शराब की बोतलों की ऑन डिमांड सप्लाई की जाती थी। छापे में करीब 300 बोतलें मिली हैं। जिस फ्लैट में शराब की बोतलें मिली हैं।

मामला थाना कमला नगर में प्रेम रतन अपार्टमेंट में हरियाणा से लाई गई शराब की तस्करी हो रही थी। मंगलवार शाम को पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने छापा मारा। जानकारी के अनुसार फ्लैट वंश नाम के युवक का बताया गया है। फ्लैट में टिफिन सर्विस भी की जाती थी। चेकिंग के दौरान घर में बने पलंग और दीवान से हरियाणा राजस्थान मार्का की विदेशी अवैध शराब बरामद हुई। सभी बोतलें महंगे ब्रांड की थी।

जानकारी के आधार पर पता चला तीसरे माले पर किराए पर रहने वाला व्यक्ति कर रहा था अवैध शराब की बिक्री, आबकारी पुलिस और क्षेत्रीय थाना पुलिस कार्रवाई में जुटी, परिवार सहित शराब माफिया को पुलिस ने लिया हिरासत में थाना कमला नगर क्षेत्र का मामला। इस संबंध में थाना कमला नगर में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here