सूर्योदय भास्कर संवाददाता/आगरा। दीपावली से पहले सफेद जहर का सच लोगों के सामने आया जा रहा था, माल्टो पाउडर, डिटर्जेन्ट, रिन, लिक्विड ग्लूकोज आदि सामान का जखीरा मिलाकर बनाया जा रहा था पीने का दूध

दीपावली से पहले सिंथेटिक दूध और मावा बड़े पैमाने पर खपाया जाता है। मंगलवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना में जरार की मंडी क्षेत्र में सिंथेटिक दूध तैयार किए जाने के सामान की बड़े पैमाने पर बिक्री की सूचना पर छापा मारा। टीम जब मौके पर पहुंची तो उन्हें माल्टो पाउडर, डिटर्जेन्ट, रिन, लिक्विड ग्लूकोज आदि सामान का जखीरा मिला। वहीं बाह के जरार गांव में भी 4 प्रतिष्ठानों पर से खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सैंपल भरे।

आपको बता दें आगरा के थाना बाह जरार की मंडी में सिंथेटिक दूध तैयार किए जाने के सामान की बड़े पैमाने पर बिक्री की सूचना पर मंगलवार की शाम एसटीएफ की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी में माल्टो पाउडर, डिटर्जेन्ट, रिन, लिक्विड ग्लूकोज आदि सामान का जखीरा मिला। टीम ने व्यापारियों राजकुमार गुप्ता, मुकेश गुप्ता, कन्हैया गुप्ता एवं बबलू के यहां छापेमारी की। जिनके यहाँ से बतौर नमूने सिंथेटिक दूध तैयार करने के सामान को कब्जे में लिया।टीम के द्वारा 4 प्रतिष्ठानों में जांच के दौरान अन्य दुकानदार अपनी- अपनी दुकानों के शटर गिराकर भूमिगत हो गये।

सीओ एसटीएफ उदय प्रताप सिंह ने बताया कि एफएसडीए की टीम को जांच के लिए कब्जे में लिए गये सामान के नमूने लेने के लिए बुलाया है। वहीं छापेमारी के दौरान प्रभारी निरीक्षक बाह कुलदीप दीक्षित के नेतृत्व में भारी पुलिसबल मौजूद रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here