सूर्योदय भास्कर। NewsClick पोर्टल और इससे जुड़े पत्रकारों के खिलाफ दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल का ऐक्शन जारी है। मंगलवार सुबह हुई इस कार्रवाई पर अब राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है। एक ओर जहां कांग्रेस ने आरोप लगाए हैं कि भारतीय जनता पार्टी ने बिहार जातिगत जनगणना के चलते यह कार्रवाई की है। वहीं, सीपीएम ने भी छापेमारी पर सवालिया निशान लगाए हैं।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने आरोप लगाए हैं कि जातिगत जनगणना से ध्यान भटकाने के लिए न्यूज क्लिक के खिलाफ कदम उठाया है। उन्होंने कहा, यह ‘बिहार में हुई जातिगत जनगणना के विस्फोटक नतीजों और देश में बढ़ती जातिगत जनगणना की मांग से ध्यान भटकाने के लिए की गई है।’
सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा, ‘दिल्ली पुलिस हमारे घर पहुंची है क्योंकि हमारी पार्टी के साथी हमारे साथ रहते हैं जिनका बेटा न्यूजक्लिक में काम करता है। यह छापा क्यों मार रहे, इसका कारण क्या है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। यह बता भी नहीं रहे हैं कि यह सब क्यों कर रहे हैं? हम चाहते हैं कि वे स्पष्टिकरण दें।’
वाम नेता ने कहा, ‘यह मीडिया, अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला है। इन्हीं वजह से दुनिया के प्रेस इंडेक्स में (भारत की) लगातार गिरावट होती जा रही है। दूसरी तरफ से प्रचार होता है कि हम लोकतंत्र की जननी है।’
कई पत्रकारों पर एक्शन
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने कई पत्रकारों के खिलाफ कार्रवाई की है। इनमें प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ और अभिसार शर्मा का नाम भी शामिल है। खबर है कि दोनों को दिल्ली पुलिस पूछताछ के लिए लेकर गई है। इसके साथ ही छापेमारी के दौरान कई लैपटॉप, मोबाइल और हार्ड डिस्क भी जब्त कर लिए हैं।
पुलिस ने दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में 30 से ज्यादा स्थानों पर मंगलवार सुबह दबिश दी। खबर है कि पत्रकारों के खिलाफ UAPA के तहत मामला दर्ज किया गया है।