नई दिल्ली, सूर्योदय भास्कर। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास में हुए रेनोवेशन के कथित घोटाले की जांच अब केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) करने जा रही है। इस संबंध में सीबीआई ने राज्य सरकार से सभी दस्तावेज तीन अक्टूबर तक पेश करने को कहा है।
सूत्रों का कहना है कि मामले को लेकर सीबीआई ने बुधवार को राज्य सरकार को नोटिस देकर संबंधित दस्तावेज पेश करने को कहा है। इस मुद्दे पर भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने आज ट्वीट कर कहा कि केजरीवाल के अवैध बंगले के मामले में सीबीआई ने केस दर्ज किया है। कोरोना काल में दिल्ली की जनता के पैसों से गैर कानूनी शीश महल बनाने का पाप केजरीवाल ने किया है। इस अपराध की सजा से केजरीवाल बच नहीं सकते हैं।
उधर, आम आदमी पार्टी की ओर से साफ कहा गया है कि सीएम के सरकारी आवास के रेनोवेशन में किसी तरह का घोटाला नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को परेशान करने के लिए केंद्र सरकार सीबीआई का सहारा ले रही है।