राष्ट्रीय बेटी दिवस पर विशेष

बेटी है अनमोल
ना किसी जैसा उसका मोल
बेटी के आने से आती है रौनक
बेटी लाती है सुख समृद्धि
बेटी ना हो तो जीवन है मुश्किल
माता पिता की सेवा बिना किसी स्वार्थ के वो है करती
बेटियां ही जन्नत की सीढ़ी हैं
बेटियां ही मां बाप का सहारा
बेटियों को बराबर का दर्जा दो
उन्हें कभी तकलीफ मत दो
उनके आंसू गिनता है
ईश्वर
बेटियां स्वर्ग ले जाने की वजह
तो बेटियों की उपेक्षा
नरक तक भी ले जा सकती है।
कभी बेटियों को नीचा मत दिखाओ
उनको खूब पढ़ाओ
लिखाओ
उनके सपने करो साकार
इसी से सुखी रहेगा संसार।

आयशा अल ग़ज़ल
सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here