सूर्योदय भास्कर संवाददाता विशाल गौस्वामी/आगरा। बता दें की आगरा थाना बरहन के अंतर्गत तैनात सब स्पेक्टर संजीव कुमार को अय्याशी करना बड़ा भारी पड़ गया। 17 सितम्बर की रात को जब बड़ी विचित्र स्थिति में दरोगा को युवती के साथ गांव वालो ने देखा तो गांव वाले अपना आपा खो बैठे और गांव वालो के बिच धक्का मुक्की होने लगी। मामले की जानकारी होते ही बरहन पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और कैसे तैसे मामले को शांत कराया और दरोगा को रंग हाथ पकडे जाने पर उनको थाने लाया गया। जहाँ उनके युवती के साथ पाए जाने पर नौकरी से ससपेंड कर दिया गया है। काफी लंबे वक़्त से तैनात है दरोगा अपनी जेम को गरम करके रखना खूबी है इनकी आगरा के बरहन मे तैनात संजीव कुमार आगरा थाना बरहन और आवलखेड़ा में काफ़ी लंबे वक़्त से तैनात है जानकारी के हिसाब से ज्ञात हुआ कि बिना किसी लेन देन के किसी भी व्यक्ति के मदद करने के लिए दरोगा राजी नहीं होता, जब उनकी जेब गरम ना हो जाए कही ना कही गांव वालो में उनके इस व्यवहार से काफ़ी नाराज़ है। क्योंकि दरोगा किसी भी आम जन मानस की सुनवाई जल्दी नहीं करते। जब उनको उनके हिसाब की सेवा ना मिले, अभी भी आगरा के आस पास के कई ऐसे गांव है। जहाँ लंबे वक़्त से कई पुलिस कर्मी तैनात है और उनका ट्रांसफर नहीं किया जा रहा है जिससे की वो अपनी मन मानी करने को उतारू है। गांव वालो को दरोगा पर था तक़रीबन 2 महीने से शक बरहन थाने मे तैनात दरोगा की हरकतो पर गांव वालो को तक़रीबन दो माह से शक था। वो लगातार गांव में दो महीने से आ रहा था और गांव में बने एक मकान में घुस जाता था और काफ़ी लम्बे वक़्त रहने के बाद घर से बाहर आता था। अचानक गांव के लोगो ने उसे रंगे हाथ पकड़ने की ठानी और फिर क्या था जब गांव वालो ने मिलकर घर का घेराव किया। जहाँ मौजूद दरोगा रंगरलियाँ मना रहे थे जब गांव के लोगो ने घर का दरवाजा खटखटाया तो किसी ने आवाज़ नहीं दी तो फिर क्या था गांव वालो ने दरवाजा तोड़ दिया जहाँ दरोगा को युवती के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर गांव वाले आग बबूला हो गए और दरोगा को मारने पीटने के लिए उतारू हो गए। महिलाओं की रक्षा करने वाली पुलिस ही अगर महिलाओ की आबरू की उतारू हो तो फिर महिला कैसे रहेंगी सुरक्षित बरहन मे तैनात दरोगा की इस हरकत से कही ना कही पुरे पुलिस महकमें का सिर शर्म से झुका दिया है। क्योंकि जब कानून के रखवाले ऐसी हरकत पर उतारू हो तो कौन महिलाओं की रक्षा करेगा कही ना कही ऐसे पुलिस कर्मियों की वज़ह से ईमानदार पुलिस कर्मियों को भी अपना सिर झुकना पड़ता है। अभी बीते दिन भी कुछ इस प्रकार का मामला आगरा के पास थाना बाह मे तैनात दरोगा का ऑडियो सोशल मीडिया पर सुनाई दिया। जहाँ वो अपने हुक्मरानो के लिए यानी की अपने सीनियर अधिकारी के लिया ये बोलते सुनाई दे रहे थे कि साहब एक हजार रुपए किलो का तो मुर्गा खाते है रोज जिसके बाद आगरा पुलिस कमिश्नर ने मामले को संज्ञान मे लेते हुए दरोगा को निलंबित कर दिया। अय्याश दरोगा के नाम से बलात्कार की धारा मे हुआ मुकदमा दर्ज आगरा एसीपी सोनम कुमार द्वारा जानकारी साँझा की है कि 17 सितम्बर की रात थाना बरहन पर तैनात सब स्पेक्टर संजीव को ग्राम तिहईया में एक युवती के साथ पकड़ा गया था। एसओ बरहन की रिपोर्ट के आधार पर सब स्पेक्टर संजीव कुमार को तुरंत उनके पद से निलंबित कर दिया गया है और पीड़िता की तहरीर के आधार पर दरोगा को गिरफ्तार किया जा रहा है और आगे की विभागीय कार्यवाही की जा रही है।



