पथरहिया स्थित विकास भवन में जन प्रतिनिधि नें बांटे लाभार्थियो को टूल किट

मीरजापुर।

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की अध्यक्षता में विश्वकर्मा दिवस के पूर्व संध्या पर लखनऊ लोक भवन में आयोजित विश्वकर्मा सम्मान योजना के अन्तर्गत टूल वितरण कार्यक्रम को जनपद के पथरहिया स्थित विकास भवन में जन प्रतिनिधिगण व अधिकारियों, विश्वकर्मा श्रम सम्मान के लाभार्थियों की उपस्थिति में सजीव प्रसारण किया गया।


शनिवार को कार्यक्रम का शुभारम्भ राज्यसभा सांसद राम सकल, नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, विधायक मड़िहान, विधायक छानबे श्रीमती रिंकी कोल, अध्यक्ष नगर पालिका श्याम सुन्दर केसरी आदि के अलावा जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

  इस अवसर पर नाई, कुम्हार, हलवाई, बढ़ई आदि से जुड़े लाभार्थियो को उनके स्वारोजगार को आगे बढ़ाने के दृष्टिगत टूल किट का वितरण भी जन प्रतिनिधिगण के द्वारा किया गया। तत्पश्चात अपने सम्बोधन में सांसद राज्यसभा ने कहा कि गांव में लोहार, कुम्हार, नाई, बढ़ई आदि कारीगरो का पुरानी परम्परा है जिससे वे अपना जीवन यापन करते आ रहे हैं परन्तु आर्थिक स्थिति मजबूत न होने के कारण उनका रोजगार आगे नही बढ़ पा रहा था। वर्तमान सरकार के द्वारा उन्हे अपने रोजगार को आगे बढ़ाने के लिये कम ब्याज दर पर श्रऋ उपलब्ध कराने के साथ ही निःशुल्क टूल किट दिया जा रहा है जिससे वे अपने स्वारोजगार को आगे बढ़ाकर समाज की मुख्य धारा में जुड़ सकें।

नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने कहा कि प्राचीन काल से नाई गांव में बाल काटने के साथ ही सर्जन का भी काम करते थे उन्ही के द्वारा फुन्सी फोड़ा आदि का आपरेशन कर गांव की जड़ी बूटियो को लगाकर ठीक किया जाता था। इसी प्रकार अन्य जन प्रतिनिधिगणों ने भी संबोधित किया।
जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कार्यक्रम के पूर्व सभी जन प्रतिनिधियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कर्मचारी नेता राजेन्द्र तिवारी (लल्लू) ने किया।

ये भी मौजूद रहे।
संयुक्त आयुक्त उद्योग, उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार, उपायुक्त मनरेगा मो0 नफीस, प्रबन्धक लीड बैंक के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी व उद्यमी उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here