सूर्योदय भास्कर संवाददाता/आगरा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के मौके पर रविवार को खेरागढ़ क़स्बा स्थित खण्ड विकास कार्यालय पर जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ हेतु कैंप का आयोजन, सांसद राजकुमार चाहर ने विश्वकर्मा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा श्रमिकों के लिए शुरू किए गए श्रमिक पोर्टल कार्यक्रम को टीवी पर लाइव दिखाया गया। जनकल्याणकारी कैंप का उद्घाटन फतेहपुर सीकरी लोकसभा सांसद राजकुमार चाहर, खेरागढ़ क्षेत्र से विधायक भगवान सिंह कुशवाह ने किया। वही सांसद राजकुमार चाहर ने 11 प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवास की चाबी सौंपी।
वही 20 मुख्यमंत्री आवास योजना 2023-24 के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र सौंपे। कैंप में समाज कल्याण,बाल विकास, राज्य ग्रामीण आजीविका, पीएम एलपीजी पंचायत, कृषि विभाग समेत दर्जन भर योजनाओं के स्टाल लगायें गये करीब 500 लोगों ने योजना से सबंधित लाभ लिए।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाह, भाजपा प्रदेश मंत्री पूनम बजाज, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष हरीओम रावत, पूर्व विधायक महेश गोयल, ब्लाक प्रमुख खेरागढ़ अनिल सिकरवार, ब्लॉक प्रमुख जगनेर वीरेंद्र तोमर, जिलाउपाध्यक्ष दिनेश गोयल, जिलाउपाध्यक्ष संतोष सिकरवार, महामंत्री संजय सिंह चौहान, विष्णु सिकरवार पत्रकार,मण्डल अध्यक्ष श्यामवीर सिंह, देवेंद्र वर्मा, पवन सिकरवार, अभिनव मौर्य, मुकेश परमार, पदम् तोमर, मनोज परमार प्रधान, शिवम सिकरवार, शिवकुमार तोमर एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।