सूर्योदय भास्कर ब्यूरो/आगरा। शराब व्यापारी को मारपीट कर रुपये और एक्टिवा लूटने वाले बदमाशों को पकड़ने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। थाना सदर पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने छह बदमाशों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने इनके पास से एक्टिवा बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किया है। पूछताछ की गयी तो बताया हम लोग जा रहे लोगों की रैकी कर उनका पीछा कर सुनसान स्थानों पर लोगों से लूटपाट करते हैं।
थाना सदर क्षेत्र के अन्तर्गत पड़ने वाले कम्पनी बाग के पास अंधेरा तथा निर्जन स्थान पाकर लात मारकर एक्टिवा सवार शराब ठेका मालिक को गिरा दिया तथा तभी दूसरी मोटर साइकिल से सुपर स्प्लेण्डर रंग लाल पर सवार भोला उर्फ बलराज, मोनू और सौरभ ने मुझे ओवरटेक किया तथा सौरभ ने लोहे की पाइप निकालकर एक्टिवा से गिरकर नीचे पड़े शराब ठेका मालिक के ऊपर एक के बाद एक दो प्रहार किए तथा जबरदस्ती करते हुए शराब ठेका मालिक से उसका मोबाइल तथा एक्टिवा छुड़ाकर भाग गए थे एक्टिवा को मोनू व सौरभ लेकर चले गए तथा हम लोग बाद में सैय्यद के पास कोटली बगीची पर मिले जहां हमने पैसे का बटवारा किया। डकैती में मिली एक्टिवा की डिग्गी के भीतर रुपए 72000/- मिले थे जो हमने आपस में बाट लिए।
पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी। थाना सदर, एसओजी और सर्विलांस टीम ने इस वारदात का खुलासा करते हुए छह बदमाशों को अरेस्ट किया।जिसमें विशाल, चंदन सिंह उर्फ मोनू, नाम बलराज उर्फ भोला, सोनू, विशाल, तेजवीर कुमार उर्फ बोबी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से 31 हजार से अधिक कैश, दो बाइक, एक एक्टिवा, एक मोबाइल, एक तमंचा, कारतूस और पाइप बरामद किया है। डीसीपी सूरज राय ने खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार का पुरस्कार प्रदान किया है। टीम में इंस्पेक्टर नीरज शर्मा, एसआई ज्ञानेंद्र सिंह, एसआई अंकुर मलिक, एसआई हरीश चौधरी, एसआई चित्र कुमार, एसआई सोनू कुमार शामिल रहे।