सूर्योदय भास्कर संवाददाता/आगरा/फर्रुखाबाद। हर रोज खनन माफियाओं की दबंगई और हौसला बुलंद होते दिखे तो तुरंत ही एसपी विकास कुमार ने एक्शन ले लिया। डीएम के अनुमोदन के बाद फतेहगढ़ कोतवाल ने खनन माफिया सचिन ठाकुर समेत सात लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया। इसमें सचिन ठाकुर को बनाया गया गैंग लीडर, छह सहयोगियों के नाम भी किये गये शामिलसर्वोत्तम निवासी डुंडियापुर थाना नवाबगंज को बनाया गया गैंग का सदस्य लालमन, अजय कुमार, राजीव निवासी टिकुरिया नगला, कोतवाली फर्रुखाबाद, प्रदीप कुमार निवासी कैलठा अलीगंज एटा, गोविंद निवासी गढ़ेवां मंधना चौबेपुर कानपुर को बनाया गया गैंग का सदस्य।
दर्ज मुकदमे के अनुसार आरोपित अवैध खनन का काम करते हैं और कार्रवाई करने पर अधिकारियों पर हमला करते हैं पुलिस और कानून को तो ऐसे समझो जैसे वह को तो अपनी जेब में रखते हो। इसी को देखते हुए हर रोज कहीं ना कहीं किसी न किसी को धमकी देना डराना और अभद्रता करना इनकी आदत में आ चुका है। इन माफियाओं से सभी लोग तंग आ चुके थे लेकिन इनका दबदबा इस कदर था कि क्षेत्र में कोई कुछ उनके सामने बोलने को तैयार नहीं था। लेकिन जब बात आयी दरोगा के साथ अभद्रता करने को लेकर तो जब पुलिस में खनन माफिया की एसपी विकास कुमार ने हेकड़ी निकाल दी, मामला फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र का बताया जाता है।