सूर्योदय भास्कर संवाददाता/आगरा। थाना क्षेत्र डौकी के अंतर्गत ग्राम डौकी के शिव मंदिर पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73 वे जन्मदिन को आज जगह-जगह समर्थक उत्सव के रूप में मना रहे हैं। वही ग्राम डौकी में रविवार को आगरा मंडल अध्यक्ष अनिल शर्मा व कार्यकर्ताओ ने डौकी के शिव मंदिर पर गंगा जल से जलाभिषेक किया। इस दौरान तमाम लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वास्थ्य जीवन व लंबी उम्र की कामना की और भाजपा के राजकुमार पुंडीर मंडल महामंत्री उपाध्यक्ष ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो की आपदा को अवसर के रूप में बदला और भारत देश को गौरव दिलाया उसे महान व्यक्ति का जन्मदिन है। जिसे उत्सव के रूप में मनाते हुए रविवार को तमाम भाजपा लोगों के साथ गंगा जल से जलाभिषेक शिव मंदिर मे किया। उसके बाद हवन किया गया। वहीं उनके स्वस्थ जीवन व लंबी उम्र की भी कामना की गई।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर लंबी आयु के लिए महामृत्युंजय मंत्र के साथ आहुतियां दिलवाई है। जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लंबी उम्र की प्राप्ति हो सके इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने मिठाई वितरण भी की। इस दौरान विपिन धाकरे, शिवकुमार, अजय, नरेश, प्रेमलता, कृष्णा कुमारी, विमला देवी, पवन उपाध्याय, गौरव, आदित्य आदि लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here