सूर्योदय भास्कर संवाददाता/आगरा। कहां जाता है ताज का दीदार करने के लिए देसी विदेशी पर्यटक काफी दूर से आते हैं। यह तक मोहब्बत की निशानी भी है जो की ताजनगरी को मोहब्बत की नगरी कहा जाता है, लेकिन शर्म तो जब आती है जब विदेशी पर्यटक ताज का दीदार करने के लिए आते हैं तो वही लपके के उनके आगे पीछे पड़ जाते हैं, कोई गाइड के नाम पर लगता है तो कोई फोटो खींचने के नाम पर कोई कुछ सामान खरीदने के नाम पर यानी कहां जाए तो किसी न किसी बहाने लपके उन्हें अपनी और खीछते हैं एवं उन्हें सामान खरीदने पर मजबूर करते हैं।
यह चर्चा काफी दिनों से चल रही थी और सुर्खियों में बनी हुई है इसी को देखते हुए तक सुरक्षा अधिकारी पर्यटन पुलिस ने ऑपरेशन टूरिस्ट डिलायट के तहत कि बड़ी कार्यवाही। पर्यटन पुलिस ने एसीपी ताज़ सुरक्षा के नेतृत्व मे आगरा केंट रेलवे स्टेशन, ताज़ महल, आगरा किला, पर लपको पर कि बड़ी कार्यवाही जिससे लड़कों में भारी हड़कंप मची है। आगरा पर्यटन पुलिस ने कि लपको के विरुद्ध अब तक कि सबसे बड़ी कार्यवाही, 17 लपको को एक साथ पकड़ कर कि वैधयानिक कार्यवाही। पर्यटन पुलिस कि लपको के विरुद्ध जारी है लगातारा कार्यवाही। पर्यटन पुलिस कि कार्यवाही से लपको मे मचा हड़कंप।