सूर्योदय भास्कर
संवाददाता कुशीनगर
कुशीनगर भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर विश्वकर्मा समाज पडरौना द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि नगरपालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल ने नगर के सुभाष चौक पर स्थापित भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा का पूजन अर्चन किया। कार्यक्रम के बाद नपाध्यक्ष श्री जायसवाल ने बताया कि पृथ्वी की रचना के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा की स्थापना नगरपालिका द्वारा पिछले कार्यकाल में ही कराई गई थी। विश्वकर्मा समाज की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि समाज के हर सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रम में बढ़चढ़ के हिस्सा लेने वाला ये समाज भगवान विश्वकर्मा के विशेष आशीर्वाद और अपनी लगन से सिर्फ शिल्पी क्षेत्र ही नही वरन हर क्षेत्र के सफलता के नए झण्डे गाड़ रहा है। कार्यक्रम के दौरान उनके साथ विश्वकर्मा विश्व संघटन के जिलाध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा अमित सोनी, बृजेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष आलोक विश्वकर्मा, संतोष शर्मा, मनोज विश्वकर्मा, राकेश विश्वकर्मा, अरविंद शर्मा, सुनील शर्मा, प्रेमचंद शर्मा, गंगेश विश्वकर्मा, श्यांश शर्मा, महेश शर्मा, आदित्य विश्वकर्मा, हेमंत विश्वकर्मा, उज्ज्वल वर्मा, रोहन विश्वकर्मा, शुभम वर्मा, अभिषेक विश्वकर्मा, गब्बू शर्मा, मिथलेश शर्मा सहित समाज के अन्य लोग शामिल रहे

