सीएम योगी ने हादसे पर गहरा दुखः व्यक्त किया

लखनऊ।


उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की फतेह अली रेलवे कॉलोनी में शनिवार देर रात एक मकान की छत ढह गई, जिसमें पांच लोगों की दबकर मौत हो गई। सूचना पर पहुॅची पुलिस पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने मलबा हटाकर पांच लोगों को बाहर निकला और उन्हें इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल भेजा, ,जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
डीसीपी पूर्व हृदेश कुमार ने बताया कि पुरानी रेलवे कॉलोनी में करीब 200 परिवार रहते हैं। एक घर की छत ढह गई जिसमें परिवार के पांच लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।मृतकों में सतीश चंद्र (40), सरोजनी देवी (35), हर्षित (13), हर्षिता (10) और अंश (5) शामिल हैं।
मिली जानकारी के अनुसार यहां के ज्यादातर मकान जर्जर हैं। इसे रेलवे ने कंडम घोषित किया था। इस हादसे की जानकारी सुबह सफाईकर्मियों द्वारा पुलिस को दी गयी थी। घटना से इलाके अफरा तफरी मच गया घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई जिसे संभालने के लिए और पुलिस बुलानी पड़ी।

हादसे पर सीएम ने हादसे पर गहरा दुखः व्यक्त किया, वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने घटना को दुखःद बताया और त्वरित राहत कार्य के निर्देश दिए। हादसे पर डिप्टी सीएम ने गहरा दुःख जताते हुए स्थानीय अधिकारियों से वार्ता कर त्वरित राहत कार्य के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने बताया कि रेलवे का यह मकान काफी पुराना था। अन्य कोई व्यक्ति इसमें फंसा ना हो। इस कारण मलबे को तुरंत हटाया जा रहा है। डिप्टी सीएम ने आश्वासन दिया है कि पीड़ित परिवार के शेष परिजनों को सरकार की ओर से हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here