जिलाधिकारी मीरजापुर व भदोही के द्वारा अपने जनपद के योजनाओं के बारे में दी गयी विस्तृत जानकारी
मीरजापुर। अष्टभुजा निरीक्षण गृह में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा पंचायती राज विभाग तथा ग्राम्य विकास विभाग के ग्रामीणो क्षेत्रो एवं परिषदो के द्वारा विकास हेतु चलायी जा रही योजनाओं तथा केन्द्रीय प्रायोजित ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियों के प्रगति की समीक्षा की गयी। अध्यक्षता उत्तर प्रदेश विधानसभा की पंचायतीराज समिति की द्वितीय उप समिति के सभापति विपिन कुमार डेविड की। उनके साथ सदस्यगण पीयूष रंजन निषाद, विधायक करछना, अमित सिंह चौहान विधायक अयोध्या, डॉ मुकेश चन्द्र वर्मा, विधायक फिरोजाबाद मुकेश चौधरी, विधायक सहारनपुर, रामअचल राजभर, विधायक अम्बेडकर नगर एवं रामकेश भार्गव विधायक सीतापुर मौजूद रहे। बैठक में जनपद मीरजापुर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, भदोही गौरांग राठी, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वी.एस, भदोही के अलावा पंचायती राज विभाग से सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने समीक्षा के दौरान जल जीवन मिशन, अमृत सरोवर नदियो की सफाई व जीर्णाेद्धार, प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा, निर्मल भारत अभियान, एन0आर0एल0एम0 आदि योजनओं में कराये गये कार्यो के बारे में पूछे जाने पर विस्तृत जानकारी दी। बैठक में दोनों जनपदों के आई0ई0सी0 गतिविधियां व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, महत्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय पेयजल योजना, अम्बेडकर विशेष रोजगार योजना, समुदायिक विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान/निर्मल भारत अभियान योजना, पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि योजना, बहुउद्देशीय पंचायत भवन/भारत निर्माण सेवा केन्द्रो के निर्माण की योजना, डॉ राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना, भूख मुक्ति व जीवन रक्षा गारंटी योजना, राजीव गांधी, पंचायत सशक्तिकरण अभियान, स्वच्छ भारत मिशन, अंत्येष्टि वार्षिक रिपोर्ट तथा पंचायती राज के सम्बन्ध में विस्तृत समीक्षा की गयी।