सूर्योदय भास्कर ब्यूरो/आगरा। विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह के अवसर पर 15 सितंबर 2023 को एस.एन. मेडिकल कॉलेज आगरा में “कार्य द्वारा आशा का संचार” विषय पर फोरेंसिक मेडिसिन और टॉक्सिकोलॉजी विभाग द्वारा यू.जी. और पी.जी. छात्र-छात्राओं के लिए सी.एम.ई. का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन एस.एन. मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता द्वारा किया गया।
प्रधानाचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता द्वारा छात्र-छात्राओं को ऐसी स्थिति होने पर अपनी समस्या को अपने साथियों, गुरूओं, चिकित्सक अथवा अपने अभिभावकों से साझा करने की सलाह दी। ऐसा करने से समस्या का समाधन होने के साथ ही सम्बन्धित का मनोबल भी बढ़ता है।फोरेंसिक मेडिसिन एंड टॉक्सिकोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. ऋचा गुप्ता द्वारा कहा कि आत्महत्या को समय रहते रोका जा सकता है। छात्र-छात्राओं की जागरूकता के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सामुदायिक चिकित्सा विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. गीतू सिंह ने आत्महत्या के वर्तमान परिदृश्य पर प्रकाश डाला।
मनोचिकित्सा विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. आशुतोष कुमार ने आत्महत्या रोकने के तरीके बताए। आगरा कॉलेज के साइकोलॉजी की प्रोफेसर डॉ. पूनम चंद ने आत्महत्या की प्रवृत्ति के शुरुआती लक्षण और संकेत बताए। कार्यक्रम में डॉ. दिव्या श्रीवास्तव, डॉ. गरिमा सिंह, डॉ. मोहसिन खान, डॉ. एसके कठेरिया, डॉ. रेनू अग्रवाल डॉ. कामना सिंह, डॉ. रिचा श्रीवास्तव, डॉ. प्रीति भारद्वाज, डॉ. अलका गुप्ता आदि संकाय सदस्य उपस्थित रहे।