सूर्योदय भास्कर संवाददाता विशाल गौस्वामी/आगरा। बोस्टन पब्लिक स्कूल पश्चिम पुरी सिकंदरा आगरा के कक्षा 6 के विद्यार्थी आदित्य शर्मा का 13वीं मिनी राष्ट्रीय रोल बॉल चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश रोल बॉल की टीम में चयन हुआ है। प्रधानाचार्य सुनील वासवानी ने आदित्य शर्मा को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और विद्यालय में उनका तथा उनके कोच सुमित पाराशर का माला पहनाकर स्वागत किया।

