मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने गुरूवार को जिला टास्क फोर्स की बैठक कर समीक्षा की।
बैठक मे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हलिया, चुनार एवं पड़री के आलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरूसण्डी, की भी समिक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान अर्बन क्षेत्र के की टीकाकरण में सबसे खराब पाये जाने पर गुरूसण्डी के एम.ओ.आई.सी. का वेतन अदेय करते हुये सम्बन्धित को निर्देशित किया कि अगले माह अपेक्षित प्रगति आने पर ही वेतन देय होगा। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वी.एस एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही।

