(मंगल तिवारी)

मीरजापुर। विकास खण्ड सीटी क्षेत्र के खरहरा गांव की सरकार लगभग बनने को है। रिक्त प्रधान पद के उप चुनाव में ग्रामिणों ने पूर्व प्रधान परिवार को इस बार की बाजी में मात दे दी है।पूर्व में 2nd फाईटर रहीं पूजा देवी पत्नी मोहन मौर्य ने इस उप चुनाव में सर्वाधिक 584 मत पाकर लगभग 112 मत से विजयीं हुईं। ग्रामिणों ने फूल माला से लादकर पति मोहन के साथ जीत की बधाई देकर स्वागत किया।

नव निर्वाचित प्रधान पूजा देवी ने शिक्षा के महत्व पर चर्चा की और गॉव के स्कूल में इसे बढ़ावा देने के साथ-साथ सुधार और मीड-डे मील पर सुधार करने की बात कही। इसके आलावा रास्ता, पेयजल, नाली आदि विकास कार्य कराने को अपनी प्राथमिकता बतायी।कुल 2257 वोटरों मे से 1464 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दूसरे नम्बर पर पूर्व प्रधान परिवार की पार्वती देवी पत्नी कमला शंकर बिंद (460+मत) और तीसरे स्थान पर ममता पत्नी दिनेश दुबे (353मत) और चौथे स्थान पर लक्ष्मीना देवी(49 मत) पत्नी गया प्रसाद हैं।गॉव की पूर्व महिला प्रधान के निधन के बाद से यह पद रिक्त था, जिसपर 06 सितम्बर 2023 को वोटिंग कराया गया और 08 को परिणाम घोषित किए गएं। इस दिन कोन ब्लॉक के रामपुर गॉव का भी उप चुनाव सम्पन्न हुआ, तथा राजगड़ में जिला पंचायत चुनाव। उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल के निर्देश पर चुनाव टीम ने भारी पुलिस फोर्स की कड़ी व्यवस्था में सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक मतदान कराया जो पूर्णतः शान्तिपूर्ण रहा। इस बीच प्रत्याशियों ने शाम-दाम – दंड-भेद में दंड को छोड़कर सारे हतकंडे अपनाएं और विजेता के आलावा सभी विफल रहे। गांव में कुल वोटरों की संख्या लगभग 2257 है। मतदाताओं का यह दावा पहले से था कि जीत हार के लिए लगभग इस बार 15- 16 सौ मतदान होंगे और किसी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए इस बार 500+ की जरूरत होगी। चूकिं लड़ाई त्रिकोणी थी। पिछली बार यह संख्या जीत दिलाने के लिए 400+ थी जिसका कारण 12 से अधिक की संख्या में प्रत्याशियों का होना था। इस बार प्रत्याशियों की संख्या 04 रही। जिनमे 01 सामान्य, 02 ओबीसी और 01 एससी महिला उम्मीदवार थीं। पूर्व प्रधान के कार्यकाल से बुजुर्ग नराज दिखे। सुरक्षित व निष्पक्ष मतदान को लेकर अधिक संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती रही। मतदान स्थल पर तीन बूथ बनाए गए हैं। जिसकी सुरक्षा को लेकर देहात कोतवाल बुजेश सिंह सहित कई उप निरीक्षक, व लगभग 5 दर्जन पुलिसकर्मियों में पी.ए.सी के जवान शामिल रहे। नेतृत्व क्षेत्राधिकारी सदर एस.पी. त्रिपाठी ने किया। ग्रामीणों की माने तो गांव में जातीय समीकरण के अनुसार सामान्य 450 +और ओबीसी और एसटी- एससी 800+ हैं। इस प्रकार कुल मतदाताओं की संख्या 2257 है। एक प्रत्याशी के अनुसार पिछली बार विजयी प्रत्याशी को कुल 412 मत मिले थे और 97 मत से विजय हासिल हुई थी। दिवंगत महिला प्रधान कुलवंती देवी के परिवार से इस बार मैदान में पार्वती देवी पत्नी कमला शंकर बिंद, वहीं उस बार सेकंड फाइटर पूजा देवी पत्नी मोहन मौर्य, तीसरी संख्या की उम्मीदवार ममता पत्नी दिनेश दुबे और चौथे नंबर की उम्मीदवार पर लक्ष्मीना देवी पत्नी गया प्रसाद (पूर्व पं.सं.) थीं।

नव निर्वाचित प्रधान पूजा देवी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here