सूर्योदय भास्कर ब्यूरो/आगरा। पुलिस उपायुक्त नगर के नेतृत्व में, सहायक पुलिस आयुक्त, हरीपर्वत के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरिक्षक आनन्द कुमार शाही की देखरेख में भव्य एवं सुसज्जित रुप से थाना सिकन्दरा का नवीनीकरण किया गया है। थाना सिकन्दरा द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था, अपराध एवं अपराधियों से बचाव, कानून का पालन कराने, प्रभावी नेतृत्व, आम जनता के बीच विश्वास एवं शिकायत पर त्वरित समाधान आदि से सम्बन्धित गुणवत्ता मानकों पर खरा उतरने के कारण एल.एम.एस. सर्टिफिकेशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आईएसओ सर्टीफिकेट से सम्मानित किया गया है।

जानकारी विस्तार से सिकन्दरा थाने में मंगलवार शाम को पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह और एडिशनल सीपी केशव चौधरी थाने पहुंचे तो हवालात, महिला हेल्पडेस्क, साइबर सेल रूम को लग्जरी सुविधा जैसा देखकर खुद को रोक नहीं सके, उन्होंने निर्माण कार्य में सहयोग करने वाले समाज सेवियों की सराहना की। वहीं थाना प्रभारी सिकंदरा आनंद कुमार शाही के प्रयास को देखा। थाना परिसर में कैलाश मंदिर के अलावा होटल और एएसआई सिकंदरा मोन्यूमेंट है। थाने का बार्डर मथुरा से सटा है।

थाना सिकंदरा में लग्जरी रूम जैसी व्यवस्था की गई है। थाने में आने वाले महिला हेल्पडेस्क, साइबर सेल, टॉयलेट और हवालात को देखकर दंग रह गए। थाना परिसर में बने मंदिर को भव्य रूप दिया गया है। मंदिर को लाल पत्थर से बनवाया गया है। इसमें भक्तों के लिए परिसर की व्यवस्था की है। पिछले छह महीने से परिसर में निर्माण कार्य चल रहा था, इसको सोमवार सुबह पूरा कर लिया गया। मंगलवार को हवन, पूजन किया गया।

थाना प्रभारी आनंद कुमार शाही ने बताया कि थाना परिसर में फरियादियों को बैठने और उनकी शिकायत को सुनने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। सिकंदरा थाने में बेहतर व्यवस्था है, थाने का नवीनीकरण पूरा हो चुका है, परिसर में मंदिर का भव्य निर्माण कराया गया है। ये एक अच्छा प्रयास है।

इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त, नगर, पुलिस उपायुक्त, पश्चिमी, पुलिस उपायुक्त, पूर्वी, अपर पुलिस उपायुक्त, प्रोटोकॉल, यातायात एवं अपराध, सहायक पुलिस आयुक्त हरीपर्वत सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here