सूर्योदय भास्कर ब्यूरो/आगरा। एस.एन. मेडिकल कॉलेज, आगरा के फोरेंसिक मेडिसिन और टॉक्सिकोलॉजी विभाग में 12 से 13 सितंबर, 2023 को एचपीटीएलसी के प्रयोग द्वारा विष विज्ञान विश्लेषण विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला एस.एन. मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रशांत गुप्ता के संरक्षण में की गई। इस कार्यशाला में 30 उम्मीदवारों ने भाग लिया। एचपीटीएलसी विश्लेषक मोहित ने छात्रों को एचपीटीएलसी के माध्यम से नमूने में जहर का पता लगाने और एचपीटीएलसी मशीन के उपयोग का प्रदर्शन करने के बारे में प्रशिक्षित किया।

डॉ. ऋचा गुप्ता, विभागाध्यक्ष फोरेंसिक मेडिसिन ने बताया कि एचपीटीएलसी द्वारा सभी तरह की जहर की जांच हो सकती जिससे की मरीजों को इलाज में सुविधा होगी, जिसका प्रशिक्षण पीजी छात्रों को दिया गया। इस मौके पर फॉरेंसिक मेडिसिन एंड टॉक्सिकोलॉजी विभाग की प्रमुख डॉ. ऋचा गुप्ता, सह आयोजक डॉ. गरिमा सिंह, डॉ. गौरव शर्मा, डॉ मौसम खान आदि आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here