सूर्योदय भास्कर ब्यूरो/आगरा। वादी पातीराम द्वारा 30 अगस्त 2023 को थाना फतेहाबाद पर तहरीर दी गयी कि 28 अगस्त 2023 को वादी की नाबालिक पुत्री घर पर अकेली थी। मौके का फायदा उठाकर देवेन्द्र पुत्र गीतम सिंह, बबलू पुत्र शिशुपाल सिंह, द्वारिकाप्रसाद पुत्र बिजेन्द्र सिंह द्वारा मिलकर वादी की पुत्री को बहला-फुसलाकर घर से ले गये, काफी तलाश करने पर कोई जानकारी नही मिली। आज थाना फतेहाबाद पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग की जा रही थी। मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि उपरोक्त मुकदमे में वांछित अभियुक्त द्वारिकाप्रसाद, फिरोजाबाद जाने वाली सड़क पर शंकरपुर घाट से पहले सड़क पर खड़ा है, यदि आप लोग जल्दी करें तो पकड़ा जा सकता है। पुलिस टीम द्वारा उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये एक वारगी दविश देकर चारो ओर से घेर घोट अभियुक्त द्वारिकाप्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया। पीड़िता के बयानों व मेडिकल परीक्षण के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 376 भा0द0वि0 व पोक्सो एक्ट की बढोत्तरी की गयी। पुलिस टीम का विवरण- प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकी सिंह, उ0नि0 अंकुर राठी मय टीम ने की कार्यवाही।

