सूर्योदय भास्कर ब्यूरो/आगरा। बादी द्वारा थाना एत्माद्दौला पर सूचना दी गयी कि मेरी पत्नी को मेरे द्वारा लेडी लायल अस्पताल में डिलीवरी के लिए भर्ती कराया गया था परिवार के सभी लोग अस्पताल में ही मौजूद थे। इसी बीच 13/14 जुलाई 2023 को किन्ही अज्ञात चोरो द्वारा घर में घुस कर आभूषण व नगदी चोरी कर ले गये हैं। प्रकरण-02 बादिया द्वारा थाना एत्माद्दौला पर सूचना दी गयी कि किसी आवश्यक कार्य हेतु अपनी पुत्री के घर गयी थी। तभी पड़ोसियों ने फोन पर सूचित किया कि आपके घर पर लगा हुआ ताला टूटा है।

मैनें आकर देखा तो अलमारी के ताले व घर का सामान बिखरा हुआ था तथा अलमारी में रखे आभूषण व नगदी चोरों द्वारा चोरी कर लिये गये है। प्रकरण-03 बादिया द्वारा थाना एत्माद्दौला पर सूचना दी गयी कि राम बाग से बिजली घर के लिये आटो में बैठे थे जिसमें एक दो सवारी मेरे पर्स में से एक छोटा पर्स चोरी कर लिया है जिसमे मेरे कीमती सोनो के आभूषण थे। प्रकरण-04 वादिया द्वारा थाना एत्माद्दौला पर सूचना दी गयी कि रात को घर पर अकेली थी। सुबह उठकर देखा एवं कि मेरे घर का सामान बिखरा पड़ा है जब चैक किया तो बैड के बक्से से सोने व चांदी के आभूषण व नगदी नही थे एवं मेरा व मेरे भाई का मोबाइल भी नही था, जिसे किन्ही अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। आज थाना एत्माद्दौला पुलिस टीम द्वारा गश्त चैकिंग की जा रही थी।

इस दौरान सूचना प्राप्त हुयी कि चोरी व लूटपाट की घटना करने वाले दो लड़के जिन्होंने आगरा मैं पहले भी कई जगह घटना कारित की है, और अभी कुछ दिन पहले सुशील नगर, कबीर आश्रम के पास भी रात में घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है, वो दोनों आज फिर से चोरी करने के लिये निकले हुए हैं तथा पूर्व में चोरी किये गये माल को बेचने व ठिकाने लगाने महताब बाग़ की तरफ से घाट की तरफ आने वाले हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये बताये स्थान पर पहुंची एव एक बारगी दबिश देते हुए 02 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर लिया गया।

अभियुक्तगण के कब्जे से रु0 73,200/-, 02 जनानी अंगूठी 01 जोड़ी कान के कुंडल 01 चैन, 01 कधौनी सफेद धातु 02 मोबाइल मल्टीमीडिया, 01 लोहे की रॉड बरामद हुयी। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण से पूछताछ करने पर एक स्वर में बताया कि ये रुपये, आभूषण व मोबाइल चोरी के हैं, इनको हमने थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में अलग-अलग जगह से अलग अलग दिनांक में चोरी किया है। हम दोनों पहले तो दिन में मिलकर मकानों की रेकी करते है और फिर रात में मौका पाकर उन घरों में दीवार कूदकर व ताला तोड़कर अन्दर घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं एवं सड़कों पर ऑटो में से सवारियों के पर्स व मोबाइल चोरी करते है। चोरी के सामान को बेचकर अपने शौक व खर्चे पूरे करते हैं कि आज हम अपने पास मौजूद रुपयों व माल को बेचने/ठिकाने लगाने तथा मौका पाकर कहीं चोरी करने के लिए निकले थे, आज आपने हमे घटना को अंजाम देने से पहले ही पकड़ लिया।

गिरफ्तार पुलिस टीम का विवरण- प्रभारी निरीक्षक राजकुमार, उ0नि0 सुशील कुमार, उ0नि0 मानवेन्द्र परमार, उ0नि0 ऋषि कुमार, हे0का0 विजेंद्र सिंह, का0 दुर्गेश कुमार व कां० मुबीन खां।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here