सूर्योदय भास्कर संवाददाता/आगरा। राधा कृष्ण मंदिर पार्श्वनाथ पंचवटी कालोनी ताजनगरी आगरा पर महिला मंडल पंचवटी परिवार सखियों ने आज अपने लाला कनुवा की छठी बड़ी धूम धाम उत्साह से मानते हुवे यसोदा बनी अंशु गुप्ता खुशी का इज़हार करते उपहार वितरण किये। पूरे मंदिर को भव्य रंग बिरंगे गुब्बारों आकर्षित फूल बंगला फूलो से सजाया रंगबिरंगी रोशनी आलौकिक छठा बिखेरे लाला के दर्शन के लिए भारी संख्या में भक्त छठी आयोजन पर मंदिर में उपस्थित हुए। महिला मंडल पंचवटी सखियों भक्ति भजनो एवं नृत्य ने छटी महोत्सव को यादगार बनाया महिला सखियों द्वारा भजनों की सुंदर सुन्दर प्रस्तुति से मन मोहा।
मेरा लल्ला झूले पलना नेक होले झोटा दियो,,,, लल्ला की सुन में आई यशोदा मैया दे दो बधाई,,, खुशी के अवसर पर यशोदा मईया ने सखियों संग सुंदर सुंदर परिधान आभूषण पहने छठी पूजी सभी में बधाई का सिलसिला जारी रहा छठ महोत्सव में सतीऐ चरुऐ रखे गये। भारी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु भजनों के संगीत में झूमते सभी शृद्धालुओं ने कृष्ण भक्ति में सरोबर अपने प्यारे कृष्ण कन्हैया के उद्घोष स्वर लहरियों से जयकारे लगा महोत्सव का आनंद लिया।
मुख्य रूप से अंशु गुप्ता, सुमन चाहर, स्वामी मेहंदीरता, चांदनी भोजवानी, अनुराधा राजपूत, जूली गुप्ता,उमा सिंह, रोजी आहूजा, शिखा गुप्ता, ऋचा गुप्ता, नीरू कुलश्रेष्ठ, मधु पचौरी,सुमन शर्मा, संजू सिंह, ममता, पूजा जैन आदि। सभी ने भोग प्रसादी कड़ी चावल हलुवा पूरी सब्जी मिष्टान फ्रूटी आदि का वितरण किया गया।