सूर्योदय भास्कर संवाददाता/आगरा। आपको बताते चलें पिछले दो दिन पहले बाल संरक्षण गृह को लेकर काफी चर्चाएं बनी हुई थी और सुर्खियों में भी यह मामला छाया रहा इसी को देखते हुए जनपद न्यायाधीश एवं शेल्टर होम समिति ने अचानक निरीक्षण किया तो बाल संप्रेक्षण गृह में तमाम खामियां मिली। वीडियो में भी साफ दिखाई दे रहा है की बाल संप्रेक्षण गृह के क्या हालत नजर आ रहे हैं। यह तो वीडियो में देखने के बाद ही सभी को साफ तौर पर मालूम हो गया होगा की क्या हालत चल रहे हैं।किशोर कक्ष में देखा गया तो एक बैग मे बीड़ी गुटखा मिला।
जरूरत से अधिक किशोर के पास समान व पैसे भी यह देखकर न्यायाधीश दंग रह गए और सोचने लगे कि जब एक बच्चे के बाग से सामान इतना मिला है तो फिर बाल संप्रेक्षण गृह में व्यवस्था केसे ठीक मिलेगी उन्हें कोई व्यवस्था नहीं मिली दुरस्त, बच्चो को दिए जाने वाले खाने की पर्याप्त नहीं मिली व्यवस्था, इस दौरान जनपद न्यायाधीश विवेक संगल, समिति की अध्यक्ष नसीमा अपर जिला जज दिव्यानंद द्ववेदी निरीक्षण में रहे मोजूद।