सूर्योदय भास्कर संवाददाता/आगरा। जनपद आगरा के विकास खण्ड खंदौली की ग्राम पंचायत खंदौली मे स्थित राशन डीलर सोनल अग्रवाल पत्नी लोकेश गोयल की लगातार कार्डधारकों द्वारा जिला मुख्यालय पर प्राप्त शिकायत का संज्ञान लेते हुए बुधवार को जिला पूर्ति अधिकारी आगरा के आदेश पर छह सदस्यीय जांच टीम गठित कर राशन दुकान का निरीक्षण किया गया, जांच टीम ने राशन दुकान एवम ग्रामीणों के घर जाकर बयान दर्ज किए।
शिकायतकर्ताओं द्वारा अवगत कराया गया कि डीलर द्वारा एक कार्ड पर एक किलो कम खाद्यान्न दिया जाता है और अंगूठा लगवाकर उन्हे अभद्रता कर भगा दिया जाता है, कई कई बार तो राशन न होने की बात कह कर लोटा दिया जाता है, कुछ शिकायतकर्ताओं द्वारा बताया गया कि अगर कहीं तुम लोगो द्वारा शिकायत की तो हम राशन कार्ड भी निरस्त करा देंगे।
इस तरह की धमकी डीलर द्वारा दी जाती है, शिकायतकर्ता मदीना, गजराज, पूजा, मनोज पवन, राहुल मिलाकर करीब 100 कार्ड धारक द्वारा द्वारा डीलर की शिकायत की गई है जांच टीम मे पूर्ति निरीक्षक एत्मादपुर आनंद कुमार, सुनील राजपूत खंदौली, क्षेत्रीय अधिकारी विमल सिकरवार, क्षेत्रीय अधिकारी सदर व बाह सम्मिलित रहे।