सूर्योदय भास्कर संवाददाता/आगरा। आगरावासियों के लिए खुशखबरी एस.एन. मेडिकल अब सभी स्वास्थ्य सेवाओं से परिपूर्ण होने वाला है। अब तक एस.एन. मेडिकल कॉलेज में कुछ स्वास्थ सेवाओं से वंचित था, पर अब हर मर्ज का इलाज एस.एन. मेडिकल कॉलेज में होगा। बता दें एक्सरे, सीटी स्कैन समेत अन्य मशीनें भी लगाई जा रही हैं। इसके बाद मरीजों को जांच और ऑपरेशन की भी सुविधा मिलेगी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री 16 को 100 योजनाओं का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे, जिसमें एक सुपर स्पेशियलिटी सेंटर भी शामिल है। एस.एन. मेडिकल कॉलेज में उन सभी बीमारियो का इलाज अब लोगो को मिलेगा। जिनके लिए उनको अपने शहर आगरा को छोड़कर दूर दराज के शहरों में जाना पड़ता था। यानी की संक्षिप्त में बताए तो अगर आपका दिल से जुडी बिमारी है या फिर कैंसर या ब्रेन सर्जरी और कोई भी बड़ी बिमारी यानी की जिन बीमारियो का इलाज भारत में संभव है सभी रोगों से आप छूटना चाहते है तो इसका इलाज और आपकी बीमारियों के लिए एस.एन. मेडिकल ने ढूंढ लिया है।

प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि 200 करोड़ की लागत से बन रही सुपर स्पेशियलिटी सेंटर में अभी गंभीर रोगों की ओपीडी चल रही है। एक ऑपरेशन थिएटर बन कर तैयार हो गया है, कैथ लैब समेत चार और बनना बाकी है। अक्तूबर तक ओटी तैयार हो जाएंगी। अब बहुत ही जल्दी एस.एन. मेडिकल कॉलेज दिल्ली के निजी और सरकारी अस्पतालों को टक्कर देगा।

जानकारी के अनुसार 200 करोड़ से बनी सुपरस्पेलिस्ट बिल्डिंग में दिल की सर्जरी, कैंसर सर्जरी, पेट की सर्जरी के साथ साथ न्यूरोसर्जरी होंगी। इसका उद्धघाटन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया 16 सितंबर को एस.एन. मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी सेंटर का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here