करनाल/ हरियाणा : सीएम सिटी मे नही होती कोई सुनवाई बिजली का खंभा दे रहा हादसे को न्योता, शिव कॉलोनी गली नंबर एक जलघर नंबर 15 , घर के पास लगा बिजली का खंभा हादसे को न्योता दे रहा है कई बार राम नगर बिजली बोर्ड को इसकी सूचना दी गई लेकिन रामनगर करनाल बिजली बोर्ड विभाग के अधिकारियों द्वारा कोई करवाई आज तक नही की गई , इस समस्या से पीड़िता का कहना है बिजली के खंभे की तारे छत के ऊपर से गुजर रही है और बिजली की तारों का जंजाल छत पर बना हुआ है, बिजली का खंभा छत की और ठेढा हुआ पड़ा है परिवार के छोटे छोटे बच्चे कई बार हादसा होने से बचे है , बच्चो का छत पर जाने से उनकी हर समय निगरानी रखनी पड़ती है, हर समय जान का खतरा बना हुआ है, पीड़िता का कहना है एक बार बच्चा पतंग को पकड़ने के लिए छत पर तारों को छूते छूते बाल बाल बच गया समय पर ध्यान न दिया जाता तो मेरे बच्चे के साथ हादसा हो गया होता, करनाल रामनगर बिजली बोर्ड के अधिकारियों द्वारा आज तक कोई करवाई नही हुई, जबकि बिजली के खंभे को हटा कर दूसरे स्थान पर लगाया जा सकता है बिजली की तारों को पास से गुजर रही गली के बीचों बीच किया जा सकता है, जबकि करनाल सिटी से बिजली के पुराने खम्बो को हटा कर नए लगाए जा रहा है
क्या बिजली विभाग किसी बड़ा हादसा होने की इंतजार में है ।आखिरकार सूबे के मुख्यमंत्री की क्षेत्र में अधिकारी क्यों सुनवाई नही करते ।



