जीत की तैयारी
फिर है जीत की तैयारी
जब सूर्य पर पहुंचेगा आदित्य
चांद को छूकर दिखा चुके हैं दम
अब नहीं रुकेंगे ये कदम
जीत का नया ख्वाब होगा पूरा
जब चांद सूरज सब पर
नाम होगा भारत का ।
दिन रात जो देशवासियों की है उम्मीद
उसी में उगा है आदित्य का सूरज।
फिर एक बार
ले चलेगा इसरो हमें सूर्य के पार
जीवंत होगा सपना
सबको हार्दिक बधाईयां हजार।
आयशा अलगजल
सुल्तानपुर,उत्तर प्रदेश।

