सूर्योदय भास्कर संवाददाता विशाल गोस्वामी/आगरा। आगरा आए न्यास के अध्यक्ष अधिवक्ता महेंद्र प्रताप ने बताया की आगरा के जामामज्जिद में हमारे कृष्णलला के निशान मौजूद है। इसका हमको पूरा यकीन है और हम हर हालत में ये केस जितेंगे है, हमको पूरा विश्वास है। बता दे की श्रीकृष्ण जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष आज अपने आगरा आगमन पर योगी यूथ ब्रिगेड के सभी सदस्यों के साथ मीटिंग की और बताया की श्रीकृष्ण और जन्मभूमि को लेकर मामला कोर्ट के अधीन है और हमको निश्चय जीत मिलेगी और मीडिया से रूबरू हुए।
योगी यूथ ब्रिगेड ने कृष्ण जन्मभूमि के साक्ष्यों की लगाई प्रदर्शनी, लिया जन्मभूमि मुक्ति का संकल्प लिया। प्रदर्शनी में हर चेहरे पर दिखीं साक्ष्य देखने की बेचैनी, कृष्ण लला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे के गूंजे नारे। श्रीकृष्ण जन्मभूमि के ठाकुर केशव देव मंदिर को तोड़ने की कहानी जानने और सुनने की उत्सुकता हर हिंदू में है अब इसको लेकर जन जागरण भी शुरू हो गया है। अयोध्या राम मंदिर के बाद अब मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। योगी यूथ ब्रिगेड के तत्वाधान में प्रदेश अध्यक्ष कुंवर अजय तोमर के नेतृत्व में एवं श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के अध्यक्ष अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा रविवार को फतेहाबाद रोड स्थित होटल गोल्डन ताज में श्री कृष्ण जन्मभूमि के साक्ष्यों की फ़ोटो प्रदर्शनी लगाई गई।
इस दौरान सैकड़ो लोगों ने प्रदर्शनी देख श्रीकृष्ण जन्मभूमि के इतिहास के बारे में जाना। जिसके बाद पूरे प्रांगण में कृष्णलला हम आएंगे। मंदिर वहीं बनाएंगे के नारे गूंजने लगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाकियू (भानू) के प्रदेश सचिव प्रिंस परिवार ने की एवं संचालन भाजयुमो के जिला मंत्री ठा.पदम सिंह ने किया। प्रदर्शनी में शाही ईदगाह मस्जिद के पत्थरों में बने प्रतीक चिन्हों के फोटो लोगों ने देखें । जिसमें 1953-56 तक हुई खुदाई में निकली गुप्तकाल की मूर्तियों के चित्र एवं मंदिर पक्ष और ईदगाह पक्ष के बीच 1968 में हुए समझौते की प्रतियां और खसरा खतौनी लगाई गई।
जन्मभूमि मुक्ति न्यास के अध्यक्ष अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह का कहना था कि जब तक शरीर में प्राण है मैं इस केस को लड़ता रहूंगा और अपने प्रभु श्रीकृष्ण की जन्मभूमि जो की वर्तमान में शाही ईदगाह मस्जिद है जहां गर्भग्रह स्थित है उसे मुक्त करके रहूंगा। न्यायालय से उम्मीद है कि शीघ्र सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वृंदावन से पधारे योगी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश मार्गदर्शक मंडल के सदस्य हरिदास पीठाधीश्वर महंत मोहिनी बिहारी शरण जी महाराज एवं श्री श्री महालक्ष्मी पीठाधीश्वर क्रांतिकारी संत स्वामी सत्यमित्रानंद जी महाराज का कहना था कि श्रीकृष्ण जन्मस्थान की भूमि पर मुगलों ने अतिक्रमण करके शाही ईदगाह मस्जिद बनाई है जो तथ्य इस प्रदर्शनी में रखे गए हैं उनसे पूरी तरह से स्पष्ट है कि वह मंदिर है जिसे मुस्लिम पक्ष को स्वेच्छा से सौंप देना चाहिए।
आयोजनकर्ता योगी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर अजय तोमर का कहना था कि मुगल काल में लाखों मंदिरों को तोड़कर उनके ऊपर मस्जिद बनाई गई हर मस्जिद के नीचे मंदिर के अवशेष मिलते हैं करोड़ों हिंदुओं के धैर्य की परीक्षा न ली जाए। किसी दूसरे के घर पर नेम प्लेट लगाने से वह कर उसका नहीं हो जाता। जो हमारा था हम उसे लेकर रहेंगे। ज्ञानवापी की तरह शाही ईदगाह मस्जिद का सर्वे होना चाहिए। प्रेसवार्ता में मौजूद रहे श्यामानंद पंडित, बिशन सिंह चाहर, प्रिंस पुरवार, पदम सिंह, सोनू शर्मा, अर्जुन उपाध्याय, हरिओम तोमर, राघव शर्मा, नरेंद्र चौहान, रोहित कुमार, कन्हैया सक्सेना, सचिन तोमर, विजय तोमर, अमित लालवानी, शिवम शर्मा, अमित तोमर आदि मौजूद रहे।