सूर्योदय भास्कर संवाददाता आगरा। बाह थाना बाह क्षेत्र में गोबर डालने गई युवती का वीडियो बनाने का विरोध करने पर दबंगों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की। जमकर पत्थराव किया व लाठी डंडों से परिवार के लोगों के साथ जमकर मारपीट की। जिसमें पीड़ित परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बता दे की आगरा के बाह क्षेत्र के अंतर्गत सुबह तड़के घर से बाहर गोबर डालने गई युवती के साथ कुछ दबंगो ने की अभ्रदता कर युवती का विडियो भी बनाया।
युवती के साथ अभ्रदता होते देख बचाव मे आए भाई और पिता को भी दबंगो ने किया चोटिल। गोबर डालने गई युवती के साथ जब मोहल्ले के दबंगो ने छेड़खानी की तो युवती के शोर मचाने पर युवती के भाई और पिता जब बाहर आए तो उनको भी दबंग युवको ने घायल कर दिया। जिसमे युवती के पिता और भाई गंभीर रूप से घायल हो गए, विरोध करने पर जमकर पथराव किया। परिवार के साथ जमकर लाठी डंडों से मारपीट की, जिसमें हेवेंद्र, पिता वीरेंद्र सिंह, मां और बहन गंभीर रूप से घायल हो गए।
तोड़फोड़ व मारपीट का वीडियो बनाने पर आरोपी धमकी देकर मौके से भाग गए। पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी केंद्र बाह में भर्ती कराकर मेडिकल कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं घर में घुसकर तोड़फोड़ करने और पथराव करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।