लखनऊ CM ने की संचारी रोगों की स्थिति की समीक्षा की CM ने संचारी रोग नियंत्रण के लिए दिशा निर्देश दिये हर अस्पताल के लिए नियुक्त करें नोडल अधिकारी-सीएम योगी हर शाम होगा अस्पतालों का निरीक्षण- मुख्यमंत्री अभी तक जापानी इंसेफ्लाइटिस से मौतें नहीं हुईं-सीएम योगी इस वर्ष 01 जनवरी से 07 सितंबर तक मौतें नहीं हुई-सीएम योगी ‘इस वर्ष चिकनगुनिया, मलेरिया से एक भी मृत्यु नहीं’ ‘निजी अस्पतालों को अनिवार्य रूप से देनी होगी जानकारी’ ‘संचारी रोगों से प्रभावित व्यक्तियों की जानकारी देनी होगी’ हॉट-स्पॉट की स्थिति हो तो स्वयं पहुंचें अधिकारी-सीएम योगी स्वयं पहुंचे नगर आयुक्त,अधिशाषी अधिकारी-सीएम योगी हर दिन सुबह सैनिटाइजेशन और शाम को हो फॉगिंग-सीएम योगी

