लखनऊ। उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के सर्वर को हैक कर 146 करोड़ के फर्जी आरटीजीएस करने वाले दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार

यूपी एसटीएफ ने 25000 के ईनामी अमरेंद्र कुमार सिंह और सुनील यादव को लखनऊ के गोमती नगर इलाके से किया गिरफ्तार।

मुंबई के हैकर को बुलाकर कोऑपरेटिव बैंक में सर्वर को किया गया था हैक।

हैकरो ने बैंक मैनेजर और कैशियर की लॉगिन आईडी पासवर्ड लेकर सिस्टम को रिमोट एक्सेस पर लिया और फिर NAD में शामिल 7 बैंक अकाउंट से 8 बार के ट्रांजैक्शन से 146 करोड़ की रकम अपने फर्जी बैंक खातों में आरटीजीएस कर दी थी।

लोक भवन में तैनात सेक्शन अफसर रामराज ने कोऑपरेटिव बैंक के अकाउंट को हैक करने के लिए हैकर दिया था।

तीन हैकर, 6 डिवाइस और तीन kilager software, 3 बैंक अफसर की मदद से उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक के सर्वर को हैक कर 146 करोड़ आरटीजीएस में आरोपियों ने खर्च कर दिए थे 1 करोड़ रु

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here