सूर्योदय भास्कर ब्यूरो/आगरा। सतारा में अल्ट्रा हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन रविवार को महाराष्ट्र में पूरा हुआ। इस मैराथन में आगरा रनर क्लब के आठ धवकों ने प्रतिभाग कर दौड़ पूरी की। जिसमे रनिंग क्लब आर.आई.ओ.टी के आठ धावकों ने भी बाजी मारी जिसमे, डॉ विकास मित्तल, भरत सारस्वत, अजय दीप सिंह, अमन यादव, माहेश्वरी सारस्वत, दीपक नेगी, संकल्प वशिष्ठ, अतुल राठौर, आवेगा मित्तल धावकों ने गोल्ड सिल्वर कस्य पदक जीत कर आगरा का नाम रौशन किया।

इस क्लब के एक सदस्य आवेगा मित्तल 7 सितंबर को भारत की सबसे कठिन और लगभग 122 किमी. की सबसे ऊँची अल्ट्रा मैराथन दौड़ के लिए लद्दाख में दौड़ेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here