सूर्योदय भास्कर संवाददाता/आगरा। यमुनापार क्षेत्र में कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में स्कूल में कई रंगारंग कार्यक्रम किए गए। जिसमें कालिंदी विहार स्थित कालिंदी पब्लिक इंटर कॉलेज व शाहदरा स्थित सेंट फिदेलिस स्कूल में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं ने कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष पर कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। प्रतिभागी छात्र-छात्राओ को कॉलेज की तरफ से पुरस्कृत किया।

कालिंदी पब्लिक इंटर कॉलेज कालिंद्री बिहार में सुबह 8 बजे से ही राधा वह कृष्ण की ड्रेस पहनकर नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं ने स्कूल में प्रवेश किया। मानो लग रह था कि आज ही कृष्ण जन्माष्टमी हो। उसके बाद कॉलेज की प्रधानाचार्य माधुरी ओझा के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसके बाद नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम किया। कार्यक्रम में परी राजपूत ने कान्हा का रूप रखकर कार्यक्रम में चार चांद लगाए, कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओ में राधा, ऋषभ, गोपाल, गणेश, मानवी, जानवी, मीतांशी, स्वीटी, साहिल, गौरी, विष्णु शामिल रहे।

कार्यक्रम में मुख्यरूप से स्कूल अध्यापिका शिवानी, अपर्णा, प्रियंका, रेनू , सुनीता, पलक, तनु आदि लोगों ने व्यवस्था को सम्भाला। साथ ही राधा कृष्ण कंपटीशन में प्रथम आने वाले छात्र-छात्राओं को कॉलेज की प्रधानाचार्य के द्वारा पुरस्कृत किया गया। वहीं दूसरा कार्यक्रम शाहदरा स्थित सेंट फिडेलिस स्कूल में प्रधानाचार्य रॉबिन यादव की नेतृत्व में किया गया। जिसमें कॉलेज के डायरेक्टर पृथ्वीराज लोधी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का गणेश किया गया। जिसमें करीब 25 जोड़ों के रूप में राधा कृष्ण बनकर नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राएं आए।

जिन्होंने अलग-अलग प्रस्तुति इस विद्यालय में दी। आराध्या, नैतिक, अक्षत, हर्ष राज, आराधना, जागृति, नव्या सैनी, गर्वित, अभय, कृष्णा, प्रभास, आदित्य, यस, प्रशांत आदि ने भाग लिया। साथ ही झूले पर राधा कृष्ण ने भरपूर आनंद उठाया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉलेज की तरफ से के के बघेल, राधा पुंडीर, हेमलता, विमलेश, कमलेश, निशा, अनुष्का, साहिल आदि अध्यापकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here