सूर्योदय भास्कर संवाददाता/आगरा। बोस्टन पब्लिक स्कूल पश्चिमपुरी में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के संस्थापक वीरपाल सिंह तथा निदेशक पृथ्वीराज सिंह ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर बच्चों ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें राधा और कृष्ण के अनेक सुंदर गीत और नृत्य प्रस्तुत किए गए।
जा रे हट नटखट न खोल मेरा घूंघट
इस गाने को दर्शकों ने बेहद सराहा। इसी क्रम में प्राइमरी कक्षाओं के छोटे-छोटे बच्चों ने राधा और कृष्ण का स्वरूप धारण किया था,वे अत्यंत मनमोहक दिखाई दे रहे थे। राधा और कृष्ण की जोड़ी देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो भगवान कृष्ण स्वयं ही पृथ्वी पर अवतरित हो गए हों। सभी स्वरूप इतने सुंदर थे कि दर्शक उन्हें देखकर मंत्रमुग्ध हो गए। वरिष्ठ कक्षाओं के छात्रों द्वारा दही हांडी का कार्यक्रम भी किया जिसमें बच्चों ने ऊपर बंधी हुई मटकी फोड़ी।
रंगारंग कार्यक्रम और राधा कृष्ण की आराधना के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। विद्यालय की निदेशिका अनुष्का चाहर ने राधा और कृष्ण का स्वरूप बने हुए बच्चों की बहुत प्रशंसा की। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील वासवानी ने सभी बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी उन्होंने कहा कि और भी बच्चें कार्यक्रम के लिए आगे आएँ और अपनी पहचान दर्ज करें।