सर्वोदय भास्कर संवाददाता/आगरा। सेंट एचएस प्रिंसिपल कान्वेंट स्कूल में जन्माष्टमी का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से बनाया गया, कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं ने श्रीकृष्णा, राधा, ग्वाल सखा व गोपियों का रूप धरा। वही स्कूल मैनेजर अरुण कुमार जादौन ने कार्यक्रम में भाग लेने बाले छात्र-छात्राओ को पुरस्कृत कर बच्चो का मनोवल बढ़ाया। यमुनापार क्षेत्र के नरायच स्थित सती नगर के सेंट एचएस प्रिंसिपल कान्वेंट स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी बड़ी धूमधाम से मनाई गई, कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के मैनेजर अरुण कुमार जादौन ने राधाकृष्ण के स्वरूप बने छात्र-छात्राओं को माल्यार्पण कर प्रोग्राम की शुरुआत की।
स्कूली छात्र छात्राओं ने कृष्ण लीला के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये, जिसमे सबसे मुख्य श्री कृष्ण द्वारा उठाये गोवर्धन पर्वत का होना मुख्य रहा। कार्यक्रम में प्रतिभाग लेने बाले छात्र-छात्राओं को स्कूल मैनेजर अरुण कुमार जादौन ने पुरस्कृत देकर बच्चो का मनोबल बढ़ाया। स्कूल प्रिंसिपल शशि कुशवाह ने बच्चों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के बारे में विस्तृत जानकारियां दी। कार्यक्रम में मुख्यरूप से स्कूल प्रिंसिपल शशि कुशवाह, दिव्या, गौरव, पूजा, बबली, सिद्धांत आदि अध्यापक, अध्यापिकाओं ने कार्यक्रम में भागेदारी के साथ कार्यक्रम को सम्भाला।