सूर्योदय भास्कर ब्यूरो/आगरा। पीवीआर सेवा समिति ने आज अपने लोहामंडी स्थित संस्थान पीवीआर जनकल्याण सेवा समिति में शिक्षक दिवस मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कीर्ति सेवा समिति के पवन श्रीवास्तव व वशिष्ठ अतिथि संध्या परिहार ने बच्चों को जीवन में गुरु के महत्व के बारे में जानकारी दी पवन श्रीवास्तव ने बच्चों को कबीर दास के दो लाइन के दोहे के द्वारा शिक्षक दिवस के महत्व को बताया।
पृथ्वी को कागज बनाऊ सारे बन राय को कलम बानाऊ सात समंदर को स्याही बनाऊं फिर भी ना कर पाऊं गुरु का गुणगान इसके साथ ही शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान भी किया गया। शिक्षिकाओं को उपहार व टीका लगाकर उनका सम्मान किया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी सफल संचालन सुनीता सिंह ने किया संस्थापिका प्रिया श्रीवास्तव ने सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी इस मौके पर पूनम वर्मा, सुनीता सिंह, श्रेयांश जैन, कीर्ति दुर्गा, अर्चित आदि मौजूद रहे।