सूर्योदय भास्कर ब्यूरो/फिरोजाबाद। एल. वेंकटेश्वर लू (आई.ए.एस.) प्रमुख सचिव, परिवहन विभाग उ0प्र0 शासन एवं अध्यक्ष उ0प्र0 राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा निर्धारित अपने जनपद भ्रमण के अनुसार आज बुधवार को शहर के पालीवाल आडीटोरियम में आयोजित सड़क दुर्घटनाओं में वृद्वि की रोकथाम तथा मानव उत्थान हेतु लोक संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित किया तथा बस स्टैण्ड व सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय का निरीक्षण कर कलैक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एल0वेंकटेश्वर लू (आई0ए0एस0) प्रमुख सचिव, परिवहन विभाग उ0प्र0 शासन का स्वागत जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अभिषेक कुमार सिंह तथा वरिष्ठ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन व प्रवर्तन राजेश कर्दम द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर किया कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा का माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्जवलित कर किया। तदोपरान्त सृष्टि जैन तथा शिवानी पाण्डेय द्वारा सरस्वती गायन किया गया। प्रमुख सचिव ने लोक संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा परिवहन के लिए अच्छा इंस्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है अब अच्छा इंस्फ्रास्ट्रक्चर विकसित होने के बाद लोगों को अपनी चेतना को भी विकसित करना आवश्यक है।
कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों, यातायात पुलिस कर्मियों, परिवहन निगम के चालक, परिचालकों तथा उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया।