सूर्योदय भास्कर संवाददाता/आगरा। ताजमहल के आसपास लगने वाली दुकानों पर अब बगैर टैग प्राइस के दुकानदार माल नहीं बेच सकेंगे। इसके लिए टूरिज्म वेलफेयर चेंबर अध्यक्ष प्रहलाद अग्रवाल व व्यापार मण्डल के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल ने राज्यकर के एडिशनल कमिश्नर ग्रेट 1 के साथ बैठक कर टेग प्राइज पर प्रस्ताव रखा, जिसमे एडिशनल कमिश्नर ने बैठक कर दुकानदारो को बस्तुओं पर टेग प्राइज लगाने के कड़े दिशा निर्देश दिए।

ताजमहल के आस-पास के क्षेत्र में स्थित दुकानों व शोरूमों पर बिना प्राइस टैग लगे आइटम जैसे संगमरमर व हथकरघा की विभिन्न वस्तुयें, निर्मित वस्तुओं के अधिक मूल्य पर विक्रय किये जाने के सम्बन्ध में एक बड़ी बैठक शिल्पग्राम नियर ताजमहल पूर्वी गेट, आगरा पर आयोजित की गयी। इस बैठक में सर्वप्रथम आगरा टूरिस्ट वेलफेयर चेम्बर के अध्यक्ष प्रहलाद अग्रवाल द्वारा कहा गया, कि पूर्व के वर्ष 1996-2006 तक श्योविनियर शॉप के लाइसेंस प्रशासन द्वारा जारी किये जाते थे, जिसके आधार पर दुकानदार इससे अनेक कठिनाईयों से बच जाते थे।

इसके उपरान्त व्यापार मण्डल के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल ने कहा कि ताज एरिया के सभी गेटों से सम्बन्धित व्यापारियों एवं व्यापारियों के संगठन द्वारा एक सामूहिक संगठन स्थापित कर उपरोक्त समस्याओं का एक व्यवहारिक समाधान निकाला जाये, जिससे उपरोक्त समस्याओं का निदान हो सके। इस पर बुधवार को राज्यकर एडिशनल कमिश्नर मारुति शरण चौबे ने कहा गया कि आगरा ताजमहल एक विश्व प्रसिध्द स्मारक पर्यटन स्थल है, तथा (पर्यटन) स्थल है, जहाँ देश-विदेशों से लाखो पर्यटक आते है एवं आगरा के लाखों लोगों के जीविका का साधन तथा इसके अन्तर्गत शामिल है।

अतः आगरा के प्रत्येक व्यापारी पर्यटक, चालक, ट्रेवल्स आदि एवं समस्त लोगों का दावा है कि एकजुट होकर बिक्री की जाने वाली वस्तुओं की प्राइस टैगिंग कराये, एक सीमा से अधिक माल के मूल्य में वृध्दि न किया जाये, पंजीकृत अपंजीकृत वस्तुओं के समस्त विक्रेताओं द्वारा शल प्रतिशत बिल जारी किये जाये एवं पर्यटकों के साथ अच्छे व्यवहार प्रस्तुत करें तथा कमीशनखोरों पर लगाम लगाई जाये। इस दृष्टि से विभाग का निरन्तर प्रयास रहेगा कि आगरा का गौरव और महत्व बना रहे। उक्त बैठक में निम्न विभाग एवं व्यापारिक मण्डली द्वारा प्रतिभाग किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here