सूर्योदय भास्कर संवाददाता/आगरा। गुरुद्वारा गुरु का ताल के प्रमुख संत बाबा प्रीतम सिंह जी और सुखमनी सेवा सभा के सहयोग से आयोजित “मस्ताने” फिल्म के तीन शो का आयोजन सर्व मल्टीप्लेक्स थिएटर में किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में गुरु नानक नाम लेवा साध संगत ने जयकारों के साथ और बड़ी खुशी और जोश के माहौल में इस फिल्म को देखा और सराहना की बहुत सारे बुद्धजीवी वर्ग ने बताया की ऐसी फिल्म आज के समाज में हर इंसान को देखनी चाहिए जिससे देश के प्रति जोश जज्बा व समाज की भलाई की प्रेरणा सभी को मिले।

इस फिल्म में दिखाया गया है कि देश की आजादी जिस समय मुगल हुकूमत में बहन बेटियों को मुगल जलादों द्वारा उठा कर ले जाया जाता था सिख समाज के योद्धाओं ने किस तरीके से अपनी जान हथेली पर रखकर उन बहू बेटियों को बचाया और हिंदू धर्म की लाज रखी साथ ही देश की आजादी में कितना महान योगदान सिख योद्धाओं का रहा है इसको भी इस फिल्म में दिखाया गया है हर व्यक्ति ने जिसने इस फिल्म को दिखा इसकी भूरी भूरी प्रशंसा की इस फिल्म का शुभारंभ संत बाबा प्रीतम सिंह, शोकी कपूर व वीर महेंद्र पाल सिंह द्वारा किया गया।

समूह संगत ने बाबा प्रीतम सिंह, समूह सुखमनी सेवा सभा का दिल की गहराइयों से धन्यवाद दिया और ऐसे आयोजन करने हेतु बधाई देमुख्य रूप से संत बाबा प्रीतम सिंह, वीर महेंद्र पाल सिंह, उपेन्द्र सिंह लवली, गुरमीत सिंह सेठी, सर्वप्रकाश कपूर, ग्रंथी टीटू सिंह, ग्रंथी हरबंस सिंह, हरपाल सिंह महंत, भाई अमरीक सिंह गुरु सेवक श्याम भोजवानी, रोहित कत्याल, रिंकू गुलाटी, राजू सलूजा, गुरमुख वयानी, मनीष नागरानी, विकास खन्ना, दलजीत सिंह आदि।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here