सूर्योदय भास्कर संवाददाता/आगरा। ऐसा ही मामला विकासखंड शमशाबाद क्षेत्र के अंतर्गत गांव नगला आमान स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में देखने को मिला जहां परिसर में छात्र विद्यालय परिसर के गेट के सामने उमस भरी गर्मी मे जंगली घास व जंगली झाडियो की सफाई करता वायरल वीडियो मे साफ नजर आ रहा है इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिससे हड़कंप मच गया। छात्र के हाथों में हसिया दिखाई दे रहा है और तैनात शिक्षक आराम भरमा रहे है।
विद्यालय परिसर में बड़ी-बड़ी झाड़ियां और घास ऊपज आई है। चारों तरफ गंदगी फैली हुई है। कई बार साफ सफाई व्यवस्था को लेकर ग्राम प्रधान से लिए कहा मगर कोई सफाई कर्मी नहीं पहुंचता और ना ही विद्यालय परिसर में कोई सफाई व्यवस्था की गई है। बच्चों का सफाई करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने से शिक्षक अपना बचाव और सफाई देते हुए नजर आए।और विद्यालय परिसर मे अध्यापक एवंम अध्यापिकाए समय से नही आते है और नाही समय से जाते और उनसे इस बारे मे पूछताछ की अपने बचाव के लिए सफाई देने लगे।