सूर्योदय भास्कर संवाददाता/आगरा। विद्युत चोरी रोकने के लिए डीवीवीएनएल विद्युत विभाग के विद्युत उपकेंद्र धमौटा क्षेत्र मे धमौटा के अवर अभियन्ता कुलदीप कुमार ने विद्युत चोरी करने वाले 12 उपभोक्ताओ पर ताबडतोड कार्रवाई की है।और क्षेत्र मे कई गाँवो मे विद्युत चोरी करने वाले उपभोक्ताओ पर जबरदस्त शिकंजा कस दिया है। इसी बात को ले कर गांव नगला जगमोहन, कछपुरा, कुडोल मे हड़कंप मच गया। विद्युत उपकेंद्र धमौटा के अवर अभियन्ता कुलदीप कुमार ने टीम गठित कर क्षेत्र मे चेकिंग अभियान चलाया।

12 लोगों विद्युत चोरी करते पकड़े गए, जबकि कई बड़े बकायेदार लोगों के विद्युत बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटे गए। बारह लोग अपने घर पर स्थापित मीटर को आने वाली केबल को कटकर अथवा एक अन्य केबल डालकर मीटर को बाईपास कर विद्युत चोरी करते पकड़े गए। सभी के खिलाफ करीब चौदह लाख की विद्युत चोरी मे विद्युत अधिनियम धारा 135 थाना कमला नगर आगरा में अवर अभियन्ता कुलदीप कुमार ने विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है।

इस गांव में बारह लोगों पर बहुत ज्यादा विद्युत बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटे गए।उपखंड अधिकारी बरौली अहीर अरबिंद कुमार ने अवर अभियंता कुलदीप कुमार, अन्य विद्युत संविदा कर्मीयो के साथ अभियान चलाया। इसमें बारह लोगों को विद्युत चोरी में मुकदमा दर्ज किया गया। जबकि कई लोगों के कनेक्शन को विद्युत बिल बकाया होने पर काटा गया।

अवर अभियंता कुलदीप कुमार ने कहा जिन उपभोक्ताओं के मीटर उखाड़े गए हैं उनसे वसूली की कार्रवाई की जाएगी और क्षेत्र में चोरी करने वाले उपभोक्ताओं पर यह अभियान आगामी जारी रहेगा जिससे क्षेत्र में हो रही बिजली चोरी पर लगाम लग सके किसी दौरान टीम में अवर अभियंता कुलदीप कुमार लाइनमैन यदुवीर चंद्र मोहन, सोमबीर, बबलू,आदि लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here