सूर्योदय भास्कर ब्यूरो/आगरा। एस.एन. मेडिकल कालेज, अगारा के क्षय एवं वक्ष रोग विभाग में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत इको हब कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर सेन्ट्रल टी०बी० डिविजन द यूनियन इको इण्डिया द्वारा डिजिटल प्लेटफार्म पर पूरे देश भर में 25 इको हब्स का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ० प्रशान्त गुप्ता द्वारा अवगत कराया गया कि उत्तर प्रदेश में भारत सरकार के टी0बी0 उन्मूलन कार्यक्रम के तहत ड्रग रसिस्टेंट टी0बी0 के उपचार हेतु हब एवं स्पोक मोडल के तहत आगरा का एस०एन० मेडिकल कालेज 04 में से 01 स्पोक है, जो सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स के रूप में स्थापित किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध हो जायेगा।
प्रधानाचार्य डॉ० प्रशान्त गुप्ता ने बताया कि इको इण्डिया द्वारा स्थापित इको हब से टी०बी० के जटिल मरीजों के समग्र उपचार में अत्यन्त मदद मिलेगी। इस अवसर पर क्षय एवं वक्ष रोग विभाग के विभागाध्यक्ष एवं स्टेट टास्क फोर्स फॉर टी०बी० एलिमिनिशन उ०प्र० के चेयरमेन डॉ० गजेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि विभाग में टी०बी० के उपचार में जुटे चिकित्सकों एवं कर्मचारियों की ट्रेनिंग की गुणवत्ता कई गुना बढ़ जायेगी।
देश के उच्च केन्द्रों से जुड़ने पर मरीजों के इलाज में सुगमता मिलेगी। इसके अलावा इलाज के दौरान होने वाली जटिलतों तथा इलाज की नवीन विधाओं के बारे में चिकित्सकों, छात्रों एवं कर्मचारियों को सतत ज्ञान प्राप्त होता रहेगा। इस अवसर पर क्षय एवं वक्ष रोग विभाग के आचार्य डॉ० संतोष कुमार, डॉ० सचिन गुप्ता, डॉ० मोना वर्मा, डॉ० प्रीति भारद्वाज एवं एन०टी०ई०पी० से सम्बन्धित सभी स्टॉफ उपस्थित रहा।