सूर्योदय भास्कर ब्यूरो/आगरा। आज शिक्षक दिवस के अवसर पर डी0ए0वी0 इण्टर कॉलेज, कुण्डौल, जनपद आगरा में एक नवे के विरुद्ध मद्यनिषेध संगोष्ठी एवं प्रतियोगिता का आयोजन मद्यनिषेध विभाग आगरा द्वारा किया गया, जिसमें उपदेष कुमार उपक्षेत्रीय मद्यनिषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी आगरा द्वारा बच्चों को नशे से होने वाली बुराइयों से अवगत कराया गया एवं उपस्थित जनसमुदाय को कभी नशा न करने की शपथ दिलवाई गयी।

क्षेत्रीय कार्यालय मद्यनिषेध विभाग के विमल कुमार ने बच्चों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया और उन्होनें बताया कि यह अभियान भारत देश के लगभग 272 जनपदों में नशा मुक्त भारत अभियान चल रहा है, जिसका मकसद शैक्षिणिक संस्थानों में बच्चों में जागरुकता फैलाना है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एनकोर्ड का गठन किया गया है, जो ड्रग माफियों के खिलाफ कार्यवाही कर रहा है। विमल ने बताया कि नशा एक कानिकल बीमारी है जो बार-बार लौटकर आने वाली होती है, नशे से पीड़ित व्यक्ति कई बार नशा छोड़ने का प्रयत्न करता है, किन्तु वह नशे की जाल में का निकल डीसीज होने के कारण दुबारा नशा करना शुरु कर देता है, नशे को मजबूत दृढ़इच्छा द्वारा ही छोड़ा जा सकता है, टीनेजर एज का कोई भी बच्चा अगर नशा नहीं करेगा तो उसके लगभग 99 प्रतिशत चांसेज होगें कि वह भविष्य में कोई भी प्रकार का मादक पदार्थ का सेवन नहीं करेगा।

मद्यनिषेध सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों के बीच जादू दिखाया गया, जिसमें जादूगर दिनेश कौशल ने बच्चों को अपने जादूयी करिश्मे से नशे से होने वाली बुराईयों को अपने करतब से दिखाया। इस कार्यक्रम के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन बच्चों के बीच कराया गया। विजयी प्रतिभागियों को प्रधानाध्यापक डॉ. प्रशांत गहलौत एवं प्रधान। गौरव धाकडे़ के कर कमलों द्वारा मद्यनिषेध विभाग की शील्ड एवं प्रमाण पत्र बांटे गये। इस अवसर पर राजपाल, महेशचंद्र, वदन सिंह जसवंत सिंह आदि अध्यापकगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here