सूर्योदय भास्कर संवाददाता विशाल गोस्वामी/आगरा। स्कूल के निदेशक पृथ्वीराज चाहर ने शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षकों को बताया की शिक्षकों को बच्चों के साथ वैसे ही व्यवहार रखना चाहिए जैसे वो अपने बच्चों के साथ करते है यानी की वहीं लाड दुलार देने की जरुरत है, जो प्यार अपने बच्चों को देते हो। बोस्टन पब्लिक स्कूल पश्चिमपुरी, सिकंदरा, आगरा में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया।

विद्यालय प्रधानाचार्य सुनील वासवानी ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया। इसी क्रम में सर्वप्रथम विद्यार्थियों द्वारा गुरु पूजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों को माला पहनाकर और तिलक लगाकर अंगवस्त्र भेंट किया। बच्चों ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

प्रधानाचार्य ने सभी शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षक का कर्तव्य है कि वे पढ़ने के साथ-साथ बच्चों के मन को समझें और सभी बच्चों का वे छोटे हों या बड़े उनका सम्मान करें।

विद्यालय निदेशक पृथ्वीराज सिंह चाहर ने कहा कि शिक्षक समाज की नींव होते और वे भविष्य निर्माताओं की भूमिका निभाते हैं। उन्होंने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई दी तथा बच्चों के कार्यक्रम को भी सराहा।

विद्यालय की निर्देशिका अनुष्का चाहर ने सभी शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी और बच्चों को आगे भी बढ़ने की प्रेरणा दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here