सूर्योदय भास्कर संवाददाता/आगरा। शमशाबाद रोड स्थित श्यामो मोड़ पर अखिल भातीय लोधी युवा महासभा एवम संकल्प मानव सेवा संस्था के संयुक्त तत्वधान मैं अपना लहू बहाकर भी तिरंगे को लखनऊ के अमीनाबाद वाले पार्क मैं फैराते हुए शहीद हो गए ऐसे वीर बलिदानी अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी जी के 88 वे बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में संस्था ने स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गयासंकल्प मानव सेवा संस्था के अध्यक्ष उमेन्द्र राजपूत ने बताया कि शिवर में युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमे रक्तवीरों ने 35 यूनिट रक्तदान कियाअ. भा.लोधी युवा महासभा के जिला उपाध्यक्ष मुन्नालाल लोधी ने कहाँ कि युवा साथियों को वर्ष में कम से कम 2 बार रक्तदान करना चाहिए जिससे हमारा शरीर स्वस्थ रहता है और हमारे एक रक्त से 3 मरीजों की जान भी बचाई जा सकती है।

लोधी युवा महासभा के बिधानसभा अध्यक्ष राममूर्ति राजपूत ने कहाँ मेने संकल्प मानव सेवा संस्था के माध्यम से आज अपने जीवनकाल का 11 वी बार रक्तदान किया है और आगे भी करने का प्रयास करता रहूँगा। समाज सेबी पंकज वर्मा ने कहाँ कि मेंने आज रक्तदान देकर ऐसे क्रांतकारी को श्रद्धांजलि दी है जिसने हिंदुस्तान में सबसे पहले लखनऊ के अमीनाबाद पार्क में झंडा फहराया और भारत माता की जय के नारे लगाते समय अंग्रेजो ने उन पर गोली चला दी और वह शहीद हो गए संस्था के पदाधिकारी विजय सिंह लोधी ने कहाँ की हम संस्था के माध्यम से सैकड़ो मरीजों को रक्त उपलब्ध करा चुके है जिसका संस्था कोई चार्ज नहीं लेती इस लिए हम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर एक रक्तदान शिवर का आयोजन करेंगे।

शिवर में रक्तदान करने वाले मुन्ना लाल लोधी, परसोत्तम खंडेलवाल हरिकांत दुबे हुसैन खान राममूर्ति राजपूत सचिन तोमर सोनू दिवाकर पंकज शर्मा टीटू कुमार दिलीप शशी राजपूत मोनू अमर राजपूत संदीप राजपूत पंकज वर्मा रॉबिन शर्मा उदय सिंह जितेंद्र सिँह शिव कुमार इत्यादि। शिवर में मुख्य रूप से उपस्थित ओमप्रकाश चौधरी, राकेश बघेल सुरेशचंद्र राजपूत, अजय राजपूत, नैमी चंद लोधी जंगजीत सिंह पत्रकार अशोक लोधी, डॉ. अशोक लोधी श्यामवीर चौधरी इत्यादि।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here