सूर्योदय भास्कर संवाददाता/आगरा। अब आगरा के लोगों को जल्द ही ताजनगरी से संगम नगरी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर करने का मौका मिलेगा, जी हां, इस साल दीवाली से पहले अत्याधुनिक मेड इन इंडिया ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस आगरा से ताजनगरी के बीच चलाई जा सकती है। आगरा से प्रयागराज के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का प्रस्ताव उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन ने रेलवे बोर्ड को भेज दिया है। बताया जाता रहा है कि आगरा से प्रयागराज के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस भगवा रंग की होगी और ट्रेन में 8 कोच होंगे। रिपोर्ट के अनुसार आगरा से प्रयागराज पहुंचने में वंदे भारत एक्सप्रेस को करीब 5 घंटे लगेंगे। इन दोनों प्रमुख शहरों के बीच यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलाई जाएगी यानी यात्री लगभग रोज आगरा से प्रयागराज और प्रयागराज से आगरा के लिए जा सकेंगे। आगरा से प्रयागराज के बीच चलने वाली इस नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का टूंडला, इटावा और कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशनों पर भी स्टॉपेज होगा। यह ट्रेन पहले आगरा कैंट से चलेगी लेकिन बाद में इसे मथुरा जंक्शन तक भी किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here