सूर्योदय भास्कर ब्यूरो/आगरा। बासौनी के गांव उमरैठा में अज्ञात हमलावरों ने घर के बाहर सोते 58 वर्षीय वृद्ध को कुल्हाड़ी से काट डाला। सोमवार की सुबह स्वजन घर से बाहर निकले तो सामने चारपाई पर वृद्ध खून से लथपथ पड़ा शव देखा। तो सभी आसान चकित रह गए और चेक पुकार मच गई । आसपास के लोगों ने इसकी सूचना जल्दी थाना क्षेत्रीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने डाग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुला लिया। अनुमान है कि हत्यारा कोई परिचित है। आपको बताते चला कि घटना।सोमवार की सुबह करीब साढे चार बजे की है ।परिवार के लोग जागने के बाद घर के बाहर आए। सामने चारपाई पर रासमरन का शव पड़ा देखा। हमलावरों ने गर्दन और सीने में कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ प्रहार किए थे। इससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्वजन से जानकारी ली। उन्होंने रासरन की किसी से रंजिश होने से मना किया।
स्वजन का कहना था कि रामसरन की किसी से रंजिश नहीं थी। खेती भी इतनी अधिक नहीं है कि उसे लेकर किसी से विवाद चल रहा हो। पुलिस ने डाग स्क्वायड को मौके पर बुलाया, लेकिन वह कोई सुराग नहीं दे सका। डीसीपी पूर्वी जोन सोमेंद्र मीणा ने बताया कि हत्यारों का सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है। गांव उमरैठा के रहने वाले 58 वर्षीय रामसरन किसान हैं। उनके दो बेटे और दो बेटी हैं। चारों बच्चों की शादी हो चुकी है। बड़ा बेटा अंशुल आगरा से बाहर पालनपुर में एक कंपनी में नौकरी करता है। छोटा बेटा अल्पेश घर पर ही पिता के साथ रहकर खेती करता है। रामसरन घर के बाहर रोज की तरह सोए थे।
जानकारी के अनुसार बासौनी थाने के गांव उमरैठा में 58 वर्षीय रामसरन की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या। घर के बाहर सोते समय अज्ञात हमलावरों ने कुल्हाड़ी से काटा। सोमवार की सुबह स्वजन काे हुई हत्या की जानकारी। मौके पर पहुंची पुलिस डाग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को बुलाया। रामसरन के दो पुत्र और दो बेटी हैं, छोटा बेटा अल्पेश घर पर रहता था साथ।