कब्जे से रू0 9,430 /-, 01 मोटर साइकिल व अन्य सामान बरामद….

सूर्योदय भास्कर ब्यूरो/आगरा। थाना एत्मादपुर पर वादी द्वारा 03 अगस्त 2023 को सूचना दी गई। कि रात में वादी अपनी पत्नी व 02 बच्चों को लेकर फिरोजाबाद से आ रहा था। एत्मादपुर कस्बे के कंचन ढाबा के पास 02 मोटर साइकिल सवार ने मेरी पत्नी के हाथ से बैग छीन लिया और बताया बैग में एक सोने की चैन व रू0 2,000/- और कुछ कपड़े थे। इस सम्बन्ध में थाना वादी की रिपोर्ट दर्ज कर, जल्दी पुलिस ने जांच पड़ताल कर कार्रवाई शुरू कर दी। वही दूसरी वारदात वादी अपनी पत्नी निशा सिंह व बच्चों को लेकर मोटर साइकिल से फिरोजाबाद से अपने घर बल्केश्वर आगरा जा रहा था। वादी की पत्नी के हाथ में 01 पर्स जिसमें 01 मोबाइल फोन, रू0 500/-, व एक चाँदी की चैन थी। सतौली कट एत्मादपुर पर पीछे से आ रहे मोटर साइकिल सवार दो व्यक्तियों द्वारा वादी की पत्नी के हाथ से पर्स छीन लिया।

थाना एत्मादपुर पुलिस टीम ने चैकिंग गश्त करती हुई सतौली कट पर पहुंची कुछ समय देर बाद ही एक मोटर साइकिल पर दो व्यक्ति एत्मादपुर रेलवे फाटक की ओर से आते दिखायी दिए। पुलिस टीम द्वारा मोटर साइकिल सवारों को रूकने का इशारा किया ।लेकिन मोटर साइकिल सवार पुलिस को देख व्यक्ति भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा संदिग्धता प्रतीत होने पर एक बारगी दबिश देकर एत्मादपुर रेलवे फाटक के पास मोटर साइकिल सवार दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 01 चैन धातु, रू) 9,430/-, 01 मोबाइल व 01 मोटर साइकिल बरामद हुई। बरामदगी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण से पूछताछ करने पर अभियुक्तगण द्वारा बताया गया। कि जो मोटर साइकिल उनके पास है। वो पांच से 6 दिन पहले दिल्ली के कृष्ण विहार कॉलोनी पतंजलि स्टोर के पास से चोरी की थी।

अभियुक्त विशाल ने अपने पास बरामद मोबाइल के बारे में बताया। कि हम दोनों ने मिलकर नोएडा एक्सप्रेसवे से आगरा आने वाले पहले टोल से एक व्यक्ति के हाथ से छीना था। अभियुक्त बिशू ने बताया कि 3 से 4 दिन पहले हम दोनों ने रक्षा बन्धन के दिन शाम को समय जी0टी0 रोड़ पर एफ0एच0) मेडिकल कॉलेज ओवरब्रिज के पास आगरा की तरफ एक मोटर साइकिल पर बैठी महिला से छीन लिया था। बरामद रू0 4,500/- के बारे में बताया कि करीब एक महीना पहले हम दोनों ने मिलकर हाइवे पर आगरा की तरफ जाने वाले रास्ते एत्मादपुर कस्बा निकलकर 01 मोटर साइकिल पर बैठी महिला से पर्श छीन लिया था उसी लूट के बचे हुए पैसे हैं।

अभयक्तो के नाम कुछ इस प्रकार है – बिशू उर्फ विक्की पुत्र रामनरेश निवासी मांगेराम पार्क रोहिणी दिल्ली, विशाल उर्फ आशीष पुत्र हंसराज निवासी बुद्ध बिहार रोहिणी दिल्ली को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here